Monday, July 8, 2024
HomeHindi NewsChhattisgarh Newsछत्तीसगढ़ में मारे गए 12 नक्सली.. अब तक इतने नक्सलवादी हो चुके...

छत्तीसगढ़ में मारे गए 12 नक्सली.. अब तक इतने नक्सलवादी हो चुके ढेर

बीजापुर में पुलिस से हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद इस वर्ष अब तक 103 नक्सली ढेर हो चुके हैं। सरकार इसे अपनी बड़ी कामयाबी बता रही है और उसका दावा है कि जल्द ही राज्य से नक्सलवाद का अंत कर दिया जाएगा। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 12 माओवादियों का शव, बीजीएल लांचर, 12 बोर बंदूक, देसी रायफल, बीजीएल सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी वर्दी, दवाईयां और अन्य सामान बरामद किया है।

सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे बड़ी सफलता करार देते हुए सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गंगालूर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सीएम साय ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार में आई हैं, हम नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के करीब एक हजार जवान संयुक्त ऑपरेशन के लिए निकले थे। एक मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ में हमारा कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ। मैं सभी से अपील करता हूं कि नक्सलवाद का समाधान बातचीत के माध्यम से निकलना चाहिए। बस्तर के हर गांव तक विकास पहुंचे। बस्तर के लोगों को क्यों बंधक बनाकर रखा जाए? इसका स्पष्टीकरण होना चाहिए। विष्णुदेव की सरकार देखभाल करने वाली सरकार है।

पिछले माह मारे गए 39 नक्सली

16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये थे। वहीं 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 3 महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। राज्य के बस्तर क्षेत्र, नारायणपुर और कांकेर सहित 7 जिलों में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में इस साल 103 नक्सली मारे जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments