छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। किस्टाराम क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई खूंखार कमांडर डीवीसीएम मंगडु के मारे जाने की भी खबर है। जवानों ने मौके से AK-47 और इंसास राइफल बरामद की है। मारे गए नक्सली एएसपी आकाश राव की हत्या में शामिल थे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 12 नक्सलियों को मार गिराया, कमांडर DVCM मंगडु भी ढेर
RELATED ARTICLES


