More
    HomeHindi NewsCrimeMP में 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत; डॉक्टर गिरफ्तार,...

    MP में ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत; डॉक्टर गिरफ्तार, कंपनी पर केस दर्ज


    मध्य प्रदेश में ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप से अब तक 11 बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जांच में इस सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) नामक जहरीले रसायन की अत्यधिक मात्रा (46.2%) की पुष्टि हुई है। यह रसायन आमतौर पर एंटी-फ्रीज और ब्रेक फ्लूइड में इस्तेमाल होता है और किडनी को पूरी तरह तबाह कर देता है।

    प्रमुख घटनाक्रम

    • डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार: शनिवार देर रात पुलिस ने परासिया सीएचसी के डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा में जान गंवाने वाले ज़्यादातर बच्चों को इसी डॉक्टर ने यह कफ सिरप लिखी थी।
    • कंपनी पर FIR: शनिवार को ही परासिया थाने में डॉक्टर प्रवीण सोनी और सिरप बनाने वाली कंपनी ‘श्रेसन फार्मास्यूटिकल’ के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। उन पर ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27(A), बीएनएस की धारा 105 और 276 के तहत केस दर्ज किया गया है।
    • जांच रिपोर्ट में खुलासा: तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट की लैब से आई जांच रिपोर्ट में सामने आया कि ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप में 46.2% डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया है।
    • मौत की वजह: सितंबर में छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में बच्चों को सर्दी-खांसी के इलाज के बाद बुखार, उल्टी और पेशाब रुकने जैसे गंभीर लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद 11 बच्चों की मौत हो गई। बायोप्सी और लैब टेस्ट में DEG की उपस्थिति पाई गई। राजस्थान में भी इसी सिरप से बच्चों की मौत की खबरें सामने आई हैं।

    वर्तमान कार्रवाई और आगे की योजना

    • बिक्री पर रोक: मध्य प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप और कंपनी की सभी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।
    • डॉक्टर से पूछताछ: पुलिस डॉ. सोनी से गहन पूछताछ कर रही है।
    • श्रेसन फार्मा पर शिकंजा: पुलिस ‘श्रेसन फार्मास्यूटिकल’ की सप्लाई चेन और मालिकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
    • केंद्रीय जांच: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 राज्यों में दवा फैक्ट्रियों की गहन छानबीन शुरू कर दी है, और एक मल्टीडिसिप्लिनरी जांच टीम (NIV, ICMR, CDSCO, AIIMS-नागपुर) मामले की तह तक जा रही है।
    • चेतावनी: केंद्र ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सभी कफ सिरप्स के इस्तेमाल पर सख्त चेतावनी जारी की है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments