Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा में किसानों के खाते में पहुंचे 115 करोड़.. सीएम मनोहर लाल...

हरियाणा में किसानों के खाते में पहुंचे 115 करोड़.. सीएम मनोहर लाल ने कही ये बात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर राज्य के किसानों को सबसे पहले राम-राम कहा। उन्होंने बताया कि आप सभी के लिए खुशी की खबर है कि आज हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों का रबी 2022-23 के नुकसान का द्वितीय लॉट 115 करोड़ रुपये से अधिक का क्लेम सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है। अंत में उन्होंने जय किसान लिखा। सीएम ने बताया कि भिवानी के 21 हजार, सिरसा के 25 हजार, रेवारी के 26 हजार, फरीदाबाद के 213, चरखी दादरी के 4660, फतेहबाद के 120, झज्जर के 5393, नूंह के 1195, पलवल के 4585 और रोहतक के 3224 किसान लाभान्वित हुए हैं। राज्य के 19 हजार 177 किसानों को 115 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, ताकि उनकी मदद की जा सके। सीएम मनोहर लाल का मानना है कि इससे खेती लाभ का धंधा बनेगी और पीएम मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने की मंशा को बल मिलेगा।
मुद्रा लोन से महिलाएं हो रहीं सशक्त
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने में मोदी की गारंटी मददगार साबित हो रही है। नारी शक्ति को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई मुद्रा योजना से छोटे उद्यमियों को काफी लाभ मिल रहा है। योजना के अंतर्गत 44 करोड़ से अधिक के लोन का वितरण किया गया है, जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments