ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर से फैंस, दर्शकों और समीक्षकों को बहुत उम्मीदें थीं। सभी ने सोचा था कि ये बजरंगी भाईजान या सुल्तान जैसा इतिहास दोहराएगी, लेकिन एआर मुरुगादॉस की यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। यही वजह है कि इसे निगेटिव रिव्यूज मिले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि सिकंदर ने चार दिन में ही देश में 84 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अब ईद का असर खत्म होते ही सिकंदर लडख़ड़ाने लगी है। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म करीब-करीब हाउसफुल रही है, लेकिन मल्टीप्लेक्सेज में 1100 शोज कैंसिल करने की नौबत आ गई। इसके कारण ही फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
100 करोड़ की हुई कमाई
सिकंदर 30 मार्च, रविवार को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन 11.54 प्रतिशत इजाफा हुआ और 29 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। सिकंदर ने चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसके कलेक्शन में मंगलवार के मुकाबले 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। फिल्म का कुल कलेक्शन 84.25 करोड़ हो चुका है। ये फिल्म देश में 100 तो वल्र्डवाइड 200 करोड़ के करीब पहुंच रही है।
वीकेंड पर फिर बढ़ेगा दबदबा
भले ही ईद का असर कम होने पर कमाई गिरी हो, लेकिन शुक्रवार को फिर से सिकंदर का जलवा देखने को मिल सकता है। वीकेंड पर शनिवार-रविवार इसकी कमाई फिर से बढ़ सकती है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। ये रविवार तक देशभर में 150 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है और वल्र्डवाइड 250-300 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। इस लिहाज से फिल्म फायदे में है और हिट साबित हो सकती है।