प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह प्रधानमंत्री की करणी माता मंदिर में पहली यात्रा थी। इस दौरान उन्होंने देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इन स्टेशनों को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। करणी माता मंदिर अपने सफेद चूहों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें श्रद्धालु पवित्र मानते हैं। प्रधानमंत्री के इस धार्मिक दौरे को आगामी चुनावों से पहले राजस्थान में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव के तौर पर देखा जा रहा है।
103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन
करणी माता मंदिर में पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने देशनोक रेलवे स्टेशन से ही 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य देशभर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का चरणबद्ध तरीके से कायाकल्प करना है। इन पुनर्विकसित स्टेशनों को उनकी क्षेत्रीय वास्तुकला, संस्कृति और परंपरा के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है, जिससे यात्रियों को आधुनिक और विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल सकें। इन 103 स्टेशनों में राजस्थान के देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़ और गोगामेड़ी जैसे स्टेशन भी शामिल हैं।
बीकानेर में जनसभा और विकास परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी देशनोक के बाद बीकानेर के पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें सडक़ परियोजनाएं और जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा राजस्थान में भाजपा के चुनावी अभियान को गति देने और राज्य के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।