More
    HomeHindi Newsस्टोइनिस-पूरन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा LSG

    स्टोइनिस-पूरन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा LSG

    लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच लखनऊ के मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं और 164 रनों की चुनौती गुजरात टाइटंस की टीम के सामने रख दी है।

    लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंद में 58 रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 32 रन बनाए। केएल राहुल ने 31 गेंद में 33 रनों की धीमी पारी खेली। इसके अलावा आयुष बडोनी ने 11 गेंद में 20 रन बनाए।

    गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से उमेश यादव ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा दर्शन नाल्कंडे ने भी दो विकेट हासिल किए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments