सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत में ‘रोको’ (RO-KO) की जोड़ी यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला।
टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 46.4 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनका साथ विराट कोहली ने बखूबी निभाया, जिन्होंने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए।
रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट साझेदारी करके भारत को 40.5 ओवर में ही 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी। इस साझेदारी के दम पर दोनों दिग्गजों ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
यह 12वीं बार था जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में 150 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने वनडे में 12 बार 150+ रनों की साझेदारी की थी।
हालांकि, भारतीय टीम यह सीरीज 2-1 से हार गई, लेकिन सिडनी में मिली यह धमाकेदार जीत टीम इंडिया के लिए क्लीन स्वीप टालने और सीरीज का शानदार तरीके से समापन करने वाली रही।


