बॉलीवुड की बोल्ड हसीना मलाइका अरोरा अपने हुस्न के जलवे बिखेरने से कभी पीछे नहीं हटती हैं।बी टाउन से लेकर सोशल मीडिया तक मलाइका की अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है।

वही जब भी मलाइका टाउन में स्पॉट होती है तो उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए पैपराजियो की भीड़ लग जाती है। अब मलाइका का एक और नया वीडियो सामने आया है।

https://www.instagram.com/reel/C2wl5VUP1yZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
मलाइका का यह लेटेस्ट वीडियो सलून के बाहर का है। मलाइका जब अपने सलून सेशन के बाद बाहर आई तो पैपराजियो के कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया। इस वीडियो में मलाइका कमाल की लग रही है।

उन्होंने बॉडीफिट ड्रेस पहनी हुई है जिसमे मलाइका का हॉट फिगर साफ़ नजर आ रहा है। वहीँ मलाइका की खूबसूरत जुल्फे उन्हें और भी हसीन बना रही हैं।
फैंस के आये रिएक्शन
मलाइका अरोरा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कई रिएक्शन सामने आये। एक यूजर ने कहा कि ” मलाइका के लिए एक लाइक तो बनता है” एक अन्य यूजर ने कहा” ब्यूटी विथ फिटनेस” वहीँ एक और यूजर ने कहा “गजब की लग रही हो” इसी तरह कई और भी रिएक्शन आये जिसमे यूजर्स ने मलाइका की जमकर तारीफ की।