छत्तीसगढ़ के रायपुर में किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी के संकट से बाहर आ चुके हैं। यह मैं नहीं बल्कि नीति आयोग कह रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनाइए, हिंदुस्तान में हम लोग एक भी गरीब नहीं रहने देंगे।
सीएम आवास पर हुआ आत्मीय स्वागत
इससे पहले केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुँचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, उप मुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा, अरुण साव, विधायक किरण सिंह देव, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक राजेश मूणत, श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव, रोहित चाहर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Home Hindi News Chhattisgarh News हिंदुस्तान में एक भी गरीब नहीं रहने देंगे.. छत्तीसगढ़ में राजनाथ सिंह...