More
    HomeHindi NewsBusinessटाटा के इस शेयर में आई बड़ी गिरावट,बाजार में तेजी के बीच...

    टाटा के इस शेयर में आई बड़ी गिरावट,बाजार में तेजी के बीच हो गया क्रैश

    टाटा समूह के एक कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फाइनेंशियल ईयर 2024 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी थी। इस तेजी के बीच टाटा की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (TTML) के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। यह शेयर गुरुवार को 73.96 रुपये पर बंद हुआ। शेयर एक दिन पहले की क्लोजिंग 75.05 रुपये के मुकाबले 1.45% गिर गया। बता दें कि TTML के शेयर का 52 वीक लो 49.80 रुपये है। वहीं, सितंबर 2023 में शेयर की कीमत 109.10 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।

    ऐसे थे तिमाही के नतीजे

    टीटीएमएल के दिसंबर तिमाही के नतीजे की बात करें तो कंपनी का नेट लॉस 307.69 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में 279.79 करोड़ का लॉस था। बिक्री की बात करें तो 5.01% बढ़कर 296.03 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में 281.90 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 74.36 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो टाटा टेलीसर्विसेज की हिस्सेदारी 48 फीसदी से ज्यादा, टाटा संस और टाटा पावर की हिस्सेदारी क्रमशः 19.58 फीसदी और 6.48 फीसदी थी। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.64 फीसदी है।

    कंपनी के बारे में जाने

    यह कंपनी यानी TTML कस्टमर्स को कनेक्टिविटी और कम्युनिकेशन सॉल्युशन प्रोवाइड करती है। भारत में कनेक्टिविटी, हेल्प, क्लाउड, सिक्योरिटी, IoT और मार्केटिंग समाधान जैसी सर्विसेज देती है। इसका ब्रांड नाम टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (TTBS) है। TTBS वेंचर्स को इंटीग्रेटेड टेलीकॉम सॉल्युशन प्रोवाइड करता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments