सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर से कमाल कर दिया हैदराबाद की टीम ने इस साल तीसरी बार 250 से अधिक का स्कोर बना दिया इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बात की जाए तो इस साल एक अलग ही स्तर की क्रिकेट हैदराबाद की टीम खेल रही है। जिस अंदाज में अभिषेक शर्मा ट्रेविस हेड, उसके बाद हेनरी क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, नीतीश रेड्डी ये खिलाड़ी खेल रहे हैं ऐसा लग रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।
आईपीएल की सभी टीमों से अलग है हैदराबाद की टीम के खेलने का अंदाज
हैदराबाद की टीम के खेलने के अंदाज की बात की जाए तो आईपीएल की सभी टीमों से अलग है। क्योंकि पावर प्ले में जिस अंदाज में हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी कर रही है कोई दूसरी टीम ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पा रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कुछ हद तक हैदराबाद की टीम को मैच करने का काम किया है लेकिन हैदराबाद अलग लेवल पर है।