भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला। रजत पाटीदार को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दिया गया। रजत पाटीदार ने अपनी पहली पारी में 32 रन बनाए।
रजत पाटीदार को काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में मौका मिला अब इसी बात को लेकर रजत पाटीदार ने बड़ा बयान दिया है और भारतीय क्रिकेट में इस चीज को बड़ा नॉर्मल बताया है
पाटीदार ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि “इंडियन क्रिकेट में लंबा इंतजार करना काफी आम बात है। कई सारे खिलाड़ी भारत में हैं। मैं बस केवल उन चीजों पर फोकस कर रहा था जो मेरे हाथ में हैं। इसलिए 30 साल की उम्र में मुझे डेब्यू का मौका मिला और मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरे ऊपर डेब्यू को लेकर कोई दबाव नहीं था। मैंने घरेलू क्रिकेट में काफी मुकाबले खेले है और इसी वजह से ये मेरे लिए नॉर्मल था।