कच्चातिवु द्वीप के जवाब में उठाया बांग्लादेश का मुद्दा.. कांग्रेस ने कहा-अपने दामन में झांकें

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अभी भारत और बांग्लादेश के बीच वार्ता हुई थी। क्या भाजपा ने 7000 एकड़ जमीन के बदले 17,000 की भूमि उन्हें नहीं सौंपी? ये 10,000 हजार एकड़ का जवाब कब देंगे? पहले अपने दामन में झांकें। आज आपको तमिलनाडु के लिए पीड़ा हो रही है लेकिन जब आप तमिल भाषा के खिलाफ बोलते थे, तब आपको पीड़ा नहीं होती थी। जिस दिन आपको तमिलनाडु से वोट मिल जाएगा, फिर आप 5 साल तक नहीं बोलेंगे।