More
    HomeHindi NewsGT के खिलाफ शानदार पारी खेलकर पंत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    GT के खिलाफ शानदार पारी खेलकर पंत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को चार रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 220 रन ही बना सकी।

    ऋषभ पंत ने खेली दमदार पारी

    इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन ऋषभ पंत ने मात्र 43 गेंद में पांच चौके और 8 छक्कों की बदौलत 88 रनों की शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

    दिल्ली कैपिटल की टीम के कप्तान ऋषभ पंत अब आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। ऋषभ पंत गुजरात टाइटंस के खिलाफ इससे पहले खेले गए मुकाबले में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments