More
    HomeHindi NewsEntertainmentOMG:उर्फी ने कैमरे के सामने उतारी अपनी ये ड्रेस,वीडियो ने लगा दी...

    OMG:उर्फी ने कैमरे के सामने उतारी अपनी ये ड्रेस,वीडियो ने लगा दी आग

    बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद सोशल मीडिया की सबसे बड़ी सेंसेशन हैं। पैपराजी की फेवरेट लिस्ट में ऊर्फी जावेद का नाम टॉप पर आता है जो उन्हें पोज देने में कभी हिचकिचाती नहीं हैं और अपने अतरंगी फैशन से वो हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बीच उर्फी जावेद ने एक ऐसा पब्लिसिटी स्टंट किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

    https://www.instagram.com/reel/C5PwB0tvkMw/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

    दरअसल उर्फी गर्मी से इतना परेशान हो गईं अपने स्टाइल से जल्दी ही तौबा कर ली. दरअसल उर्फी ने इस बार ड्रेस ही ऐसी बनाई कि खुद भी ज्यादा देर उसे नहीं झेल पाईं. दरअसल उर्फी ने कम्बल की ड्रेस बनाई. ड्रेस भी ऐसी कि उसमें कहीं से सांस लेने को भी जगह नहीं थी. उर्फी के हाथ भी कम्बल के अंदर ही बंद थे.

    उर्फी जावेद का एक रीसेंट वीडियो शेयर किया गया है. इसमें उर्फी एक अजीब सी लॉन्ग ड्रेस पहनी नजर आ रही है जिसका फैब्रिक बहुत मोटा है. सामने से इसमें रफल डिजाइन दी हुई है और उर्फी पहले तो इसमें पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं लेकिन बाद में इस ड्रेस से तंग आकर कहने लगी बहुत गर्मी है, मुझसे नहीं हो पाएगा. हालांकि उर्फी नीचे शॉर्ट्स और टी शर्ट पहने हुए थीं. उसके बाद वो एयरपोर्ट के अंदर चली गईं.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments