रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सुपरजाएंट्स की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने टॉस गवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं और 182 रनों की चुनौती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सामने रख दी है।
लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 56 गेंद में 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंद ने 5 छक्कों की बदौलत 40 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने चार ओवर में 23 रन लेकर दो सफलता हासिल की।