छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से अगर इस बार हार गए तो भागना ही पड़ेगा। अमेठी उनका पैतृक क्षेत्र रहा और लंबे समय तक गांधी परिवार के कब्ज़े में रहा। काफी समय पहले जब मुझे वहां प्रचार करने का मौका मिला था। एक दिन घूमने के बाद पता चला कि अमेठी से ज़्यादा विकसित क्षेत्र तो हमारा रायगढ़ है। अब नाम से जनता वोट नहीं देगी, बल्कि काम से वोट देगी।