भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल जारी है और टी टाइम तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स 43 और मार्क वुड 7 रन बनाकर टिके हुए हैं।
भारतीय टीम की और इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने तीन रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए। बुमराह ने एक विकेट हासिल किया। भारतीय टीम की गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन स्टोक्स लगातार अटैक कर रहे हैं। अब देखना यह है कि स्टोक्स इंग्लैंड की टीम को कहां तक पहुंचा पाते हैं।