हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के बाबर रोड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर लगा दिया। हालांकि बाद में अयोध्या मार्ग का स्टीकर हटा दिया गया है। भाजपा अक्सर बाबर रोड का नाम बदलने की मांग करती रही है। उसका कहना है कि आक्रमणकारी मुगल शासक के नाम पर किसी रोड का नाम नहीं होना चाहिए। इससे पहले भी दिल्ली में ओरंगजेब रोड को एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया है।