More
    HomeHindi NewsBusinessयस बैंक के फाउंडर को मिल गई जमानत,चार साल बाद जेल से...

    यस बैंक के फाउंडर को मिल गई जमानत,चार साल बाद जेल से बाहर आये राणा कपूर

    यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को 400 करोड रुपये से अधिक के एक मनी लॉड्रिग केन्स में आखिरकार जमानत मिल गई है। बता दें कि राणा कपूर को पहली बार 7 मार्च, 2020 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉर्डिंग के एक केस में गिरफ्तार किया था और वह पिछले 4 साल से तलोजा सेंट्रल जेल में बंद थे। मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में राणा कपूर को 19 अप्रैल, शुक्रवार को इस मामले में जमानत दे दी जिसके कुछ घंटे बाद वे जेल से रिहा कर दिए गए।

    पिछले 7 मामलों में मिल चुकी है जमानत

    बता दें कि सीबीआई और ईडी ने यस बैंक में कथित धोखाधड़ी को लेकर राणा कपूर के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज किए थे। यह अंतिम मामला था जिसमें राणा कपूर को जमानत मिली है। सीबीआई मामलों से जुड़े विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे शुक्रवार को दिन में राणा कपूर को जमानत दी। विशेष न्यायाधीश के अनुसार, वर्तमान मामले में यह मुकदमा लंबित है और कपूर को कैद में रखने की अब आवश्यकता नहीं है। इससे पहले राणा कपूर को पिछले 7 मामलों में जमानत मिल चुकी है। यह भी पढ़ें

    ये है पूरा मामला

    दरअसल, यह पूरा मामला बैंक फ्रॉड से जुड़ा हुआ है। राणा कपूर, अमृता शेरगिल मार्ग नई दिल्ली प्रॉपर्टी केस में 400 करोड़ रुपये से अधिक के लोन देने के मामले में पिछले 4 साल से जेल में बंद थे। सीबीआई का आरोप है कि राणा कपूर ने यस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रहते हुए इस लोन को इलीगल रूप से स्वीकृति दी थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments