उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। योगी आदित्यनाथ और स्पीकर सतीश महाना के निमंत्रण पर विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों ने भगवान राम लला के दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। सीएम ने सहयोगियों के साथ श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर में दर्शन-पूजन किए।