उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार का ये आठवां बजट है। प्रत्येक बजट में हमने अपनी किसी थीम को लेकर प्रदेश के लोकमंगल के लिए उस बजट को प्रस्तुत किया है। हमारा पहला जो बजट था, वह प्रदेश के किसानों को समर्पित था। आज का जो बजट है वह प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावना को समर्पित किया गया है। अयोध्या के लिए 100 करोड़ और एयरपोर्ट के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया है।