समान नागरिक संहिता (यूसीसी) उत्तराखंड 2024 विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा किमुसलमानों को क़ुरान पाक ने जो हिदायतें दी हैं। अगर इसके खिलाफ कोई कानून बनता है, जैसे-हम 1400 साल से पैतृक संपत्ति में बेटी को हिस्सा दे रहे हैं, तो हम उसे मानने को तैयार नहीं हैं। अगर हमारी शरियत के क़ानून से दूसरों को कोई परेशानी नहीं है तो इन्हें क्यों है? ये कब तक हिंदू-मुसलमान करके ध्रुवीकरण करते रहेंगे।