शेयर बाजार में कब कोनसा शेयर आसमान छूकर सीधा जमीन पर आ गिरे कोई नहीं जानता है। अब अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रिलायंस कैपिटल के शेयर आज सोमवार को 5% तक टूट गए और 11.78 रुपये पर पहुंच गए।
बता दें रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के बोर्ड को पत्र लिखकर कंपनी के प्रमुख अधिकारियों को ₹118 करोड़ के भुगतान के प्रावधानों पर आपत्ति जताई है। यह प्रावधान रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने किया है। इधर, कंपनी ने शेयर बाजार को अपनी आगामी बैठक के बारे में जानकारी दी है।
ऐसा है शेयर का हाल
इस शेयर की कीमत साल 2008 में 2700 रुपये के स्तर पर थी। आज की तारीख यानी 12 फरवरी 2024 को यह शेयर 11.78 रुपये पर है। यानी लंबी अवधि में यह शेयर 99 फीसदी टूट चुका है। बता दें कि इसका 52 वीक हाई प्राइस 15.16 रुपये और 52 का तो प्राइस 7.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 297.69 करोड़ रुपये है।