रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 35 रनों से हराते हुए आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को देखते हुए कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था की यह टीम हैदराबाद में जाकर हैदराबाद की टीम को हरा देगी, लेकिन बेंगलुरु की टीम ने यह कारनामा कर दिया है।
हैदराबाद को उनके घर में हराने वाली पहली टीम बनी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हैदराबाद में जाकर हारने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हैदराबाद को उनके घर में जाकर इस सीजन नहीं हरा पाई है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने यह कारनामा कर दिया है। बेंगलुरु की टीम ने पहले शानदार बल्लेबाजी की, उसके बाद अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए।