Sunday, September 15, 2024
More
    HomeHindi NewsBihar News3 दिन में 43% से ज्यादा गिरे पेटीएम के शेयर,सीईओ ने कर्मचारियों...

    3 दिन में 43% से ज्यादा गिरे पेटीएम के शेयर,सीईओ ने कर्मचारियों से कही ये बड़ी बात

    आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम मुश्किलों में है। ऑनलाइन पेमेंट सर्विज वाली यह कंपनी भारी नुक्सान झेल रही है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से इसकी बैंकिंग शाखा पर बैन लगाए जाने के बाद से कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट आई है और महज 3 दिन में में 43% से ज्यादा गिर चुके हैं. इस संकट के बावजूद पेटीएम की ओर से ना केवल अपने यूजर्स को भरोसा दिलाया गया है, बल्कि कंपनी के कर्मचारियों से भी चिंता ना करने की बात कही है.

    क्या बोले विजय शेखर ?

    पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों को इस संकट भरे समय के बीच भी बड़ा आश्वासन दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम सीईओ ने कहा है कि वास्तव में क्या गलत हुआ है, उन चीजों को लेकर ये पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है, लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा. ये आश्वासन विजय शेखर शर्मा ने वर्चुअल टाउन हॉल के दौरान दिया है.

    कर्मचारियों को दिया भरोसा

    रिपोर्ट के मुताबिक, इस टाउनहॉल में पेटीएम फाउंडर के साथ कंपनी के प्रेसिडेंट और सीओओ भावेश गुप्ता के अलावा Paytm Payment Bank CEO सुरिंदर चावला भी मौजूद थे. इस बीच विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी में कोई छंटनी नहीं होगी और हम RBI के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही पेटीएम साझेदारी के लिए अन्य बैंकों के साथ भी काम कर रहा है. उन्होंने आगे अपने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी पेटीएम परिवार (Paytm Family) का हिस्सा है और चिंता की कोई बात नहीं है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments