Sunday, September 15, 2024
More
    HomeHindi NewsEntertainmentकटरीना की चाल से पैपराजी बेहाल,वीडियो देख लोग बोले-मोय मोय हो गया

    कटरीना की चाल से पैपराजी बेहाल,वीडियो देख लोग बोले-मोय मोय हो गया

    बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक कटरीना कैफ की दीवानगी किसी से नहीं छिपी है। कटरीना जहाँ भी जाती हैं सुर्खियों में छा जाती हैं। अब कटरीना कैफ एयरपोर्ट पर नजर आई है और उनके देखते ही पेपराजी के कैमरे एक्टिव हो लेकिन उन्होंने ऐसा काम किया कि पेप्स हैरान रह गए।

    https://www.instagram.com/reel/C359_1DSH9k/?utm_source=ig_web_copy_link

    कटरीना कैफ के मजाकिया लहजे वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन दे रहे हैं। कटरीना कैफ का वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि पैप्स के साथ तो ‘मोये मोये’ हो गया है।

    कटरीना ने किया मोय मोय वाला काम

    दरअसल कटरीना कैफ का एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ ने कुछ ऐसा किया है लोग वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल एयरपोर्ट से कटरीना कैफ अपने बॉडीगार्ड के साथ बाहर निकलती हैं और पैपराजी उनके इंतजार कर रहे होते हैं। कटरीना कैफ एयरपोर्ट से निकलते ही पैपराजी की तरफ जाकर दूसरी तरफ जाने लगती हैं और पेपराजी उनकी तरफ जाने लगते हैं और फिर वह मुस्कुराते हुए सही रास्ते चलती हैं। इसके बाद पैपराजी फिर दौड़कर कटरीना कैफ को कैमरे में कैद करते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments