बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की एक हरकत ने इंडस्ट्री को गॉसिप्स का नया टॉपिक दे दिया है। वैसे तो पूनम अपनी तस्वीरें और वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहती थी। लेकिन अब तो एक्ट्रेस ने अपनी मौत का ही मजाक बनाकर टीआरपी लूट ली है।

पहले मौत की खबर फिर सामने लाइव आकर कहना कि मैं जिन्दा हूँ। पूनम की इस हरकत पर बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है। कुछ लोग इसे ठीक कर रहे हैं तो कुछ लोग जमकर भड़क रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ पूनम पांडे ही नहीं बल्कि एक और एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर फ़ैल चुकी है।

मनीषा कोइराला की आई थी झूठी खबर
पूनम पांडे से पहले मनीषा कोइराला की मौत की झूठी खबर फैलाई गई थी और ये काम किसी और ने नहीं बल्कि एक नामचीन डायरेक्टर ने किया था।

साल 1994 में मनीषा कोइराला की फिल्म ‘क्रिमिनल’ रिलीज हुई थी और उनके साथ नागार्जुन नजर आए ते। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया गया था। फिल्म ‘क्रिमिनल के दौरान इसके डायरेक्टर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए नई तरकीब निकाली और एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की मौत की झूठी खबर के पोस्टर अखबार में छपवाए थे।
एक्ट्रेस खुद थी बेखबर
इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई लेकिन जब सच्चाई सामने तो लोग हैरान रहे। महेश भट्ट के इस फैसले के बाद लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। बताया जाता है कि मनीषा कोइराला तक को अपनी मौत की झूठी खबर के बारे में नहीं पता था।