More
    HomeHindi NewsBusiness28 रूपये के नए IPO की होगी शुरुआत,जाने कब होगा ओपन ?

    28 रूपये के नए IPO की होगी शुरुआत,जाने कब होगा ओपन ?

    शेयर बाजार के खिलाड़ियों के लिए नई अपडेट है। मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins Limited IPO) का 224 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 फरवरी को खुलेगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 4 मार्च तक का मौका रहेगा। कंपनी ने 26-28 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है।

    मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ

    मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ का लॉट साइज 535 शेयरों का बनाया गया है। जिससे एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,980 रुपये का दांव लगाना होगा। रिटेल निवेशक अधिक एक बार में 13 लॉट पर दांव लगा पाएंगे। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 100 प्रतिशत की है।

    कंपनी का बारे में जाने

    इंवेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ आज 17 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही ट्रेड लिस्टिंग तक रहा तो मुक्का प्रोटिन्स की शेयर बाजार में 45 रुपये पर लिस्टिंग हो सकती है। आज के जीएमपी से लग रहा है कि पहले दिन ही 60 प्रतिशत का फायदा निवेशकों को मिल सकता है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई, एनएसई में लिस्टिंग 7 मार्च को संभव है।

    नोट – शेयर बाजार जोखिमों से भरा हुआ है किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट से जरूर बात करें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments