More
    HomeHindi NewsCrimeशराब के नशे में पी रही थी सिगरेट,9वी मंजिल से गिरकर नीट...

    शराब के नशे में पी रही थी सिगरेट,9वी मंजिल से गिरकर नीट स्टूडेंट की हुई मौत

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शराब के नशे में चूर होकर पार्टी करने वाली नीट की एक स्टूडेंट अपनी जान से हाँथ धो बैठी। यहाँ 24 वर्षीय छात्रा की इमारत की नौवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक छात्रा अपने पारिवारिक मित्र के साथ पार्टी में थी और घटना के वक्त बालकनी में खड़ी थी। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नौवीं मंजिल से गिर गई।

    शराब के नशे में थी छात्रा

    दरअसल यह पूरा हादसा लापरवाही और शराब के नशे में चूर होने के चलते हुआ। पुलिस के मुताबिक श्रुति वर्मा नाम की छात्रा की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है. घटना के समय, 24 वर्षीया कथित तौर पर अस्त-व्यस्त हालत में बालकनी में गई और उसने सिगरेट जलाई, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई।

    परिवार ने नहीं दर्ज कराइ कोई शिकायत

    घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि उसके कपड़े सही सलामत थे और मौत का कारण नशा हो सकता है.इस बीच, श्रुति वर्मा के परिवार ने मामले में न तो कोई आरोप लगाया और न ही शिकायत दर्ज कराई। वह सीतापुर की रहने वाली थी और लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments