रियलिटी शो बिग बॉस 17वें सीजन के विजेता मुनव्वर फारूकी बने हैं। सलमान खान ने उन्हें इस शो का विजेता घोषित किया। इस ग्रैंड फिनाले में वोटिंग ट्रेंड में आगे चल रहे मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में हरा दिया। अभिषेक रनर अप रहे तो मनारा चोपड़ा तीसरे, अंकिता लोखंडे चौथे और अरुण माशेट्टी पांचवे पायदान पर रहे। मुनव्वर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मुझे जो प्यार मिल रहा है, वह मुझे बाहर आकर पता चला है। इस तरह के फैन्स नसीब वालों को मिलते हैं और मुन्नवर नसीब वाला है।