More
    HomeHindi Newsइजरायल ने फिर ईरान पर दागी मिसाइलें.. युद्ध भड़कने का बढ़ा खतरा

    इजरायल ने फिर ईरान पर दागी मिसाइलें.. युद्ध भड़कने का बढ़ा खतरा

    फरवरी में हुए हमले के बाद इजरायल पूरी तरह से फलस्तीन को बर्बाद करने में जुटा है। खासतौर पर गाजापट्टी को उसने तहस-नहस करते हुए हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। इस बीच इजरायल ने ईरान के एक ठिकाने पर भी हमला किया था, जिसमें दावा किया गया कि आतंकवादी मारे गए हैं। इस हमले से बौखलाए ईरान ने भी ताबड़तोड़ मिसाइलें और राकेट दागे थे। तब इजरायल ने कहा था कि उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अब उसने ईरान से बदला लेना शुरू कर दिया है। विदेशी मीडिया की मानें तो इजरायल की मिसाइलों ने ईरान के हथियारों के जखीरे पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। दावा यह भी है कि इजरायल ने इराक और सीरिया पर भी हमला किया है। हालांकि ईरान का कहना है कि उसने ज्यादातर मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दी हैं और कोई भी जमीन पर नहीं गिरी है। हमले के बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है और सभी उड़ानें या तो रद्द कर दी हैं या फिर डायवर्ट कर दी हैं। ईरान ने हमले के बाद अपनी वायु रक्षा प्रणालियां एक्टिव कर दी हैं।

    कई शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज

    इजरायल पर ईरान के हमले के बाद से मध्य-पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। ईरान के कई क्षेत्रों में धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। इजरायल ने ईरान के सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है, जहां उसके ड्रोन और मिसाइलों का जखीरा रखा हुआ था। इस्फहान शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सैन्य अड्डे के पास 3 विस्फोट सुने गए हैं।

    सुप्रीम लीडर खामेनेई का आज है जन्मदिन

    ईरान के सुप्रील लीडर अली खामेनेर्ई का 19 अप्रैल को 85वां जन्मदिन है। वे 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता बने हुए हैं। जब इजरायल ने ईरान पर हमला किया था, तो खामेनेई ने कहा था कि इसका समुचित जवाब दिया जाएगा। इसके बाद ईरान ने ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई की थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments