भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है शुरुआती दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन अभी भी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। खास तौर पर श्रेयस अय्यर, भरत जैसे खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी अब तक निराशाजनक रहा है। ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारतीय बल्लेबाजों को खेलना चाहिए रणजी मुकाबले: सुनील गावस्कर
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मिड-डे में लिखे एक कॉलम में कहा कि जब बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हो तो उन्हें बड़े रनों की जरूरत होती है क्योंकि यह टेस्ट सीरीज बेहद ही अहम है। इसलिए बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सीरीज से पहले कुछ प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेलना जरुरी होता है।
यह इसलिए ताकि दोनों बल्लेबाज और गेंदबाज इस फॉर्मेट के लिए तैयार हो जाए। रणजी ट्रॉफी शुरू हो चुकी थी और यह एक बढ़िया समय था कि टेस्ट सीरीज से पहले सभी बल्लेबाज कुछ मैच खेलकर अपनी लय पा सके। यह बात सुनील गावस्कर ने कही है।