भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच अंडर19 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 2 विकेट से हराते हुए लगातार पांचवीं बार अंडर19 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 32 रनों पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गवा चुकी थी। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने शानदार साझेदारी की और भारतीय टीम को जीत की ओर ले गए।
भारतीय टीम की ओर से सचिन दास ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंद में 6 चौको की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सचिन और उदय ने 5वें विकेट के लिए 171 (187) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की।