Thursday, September 19, 2024
More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsछत्तीसगढ़ में एआई की जद में होगी पंचायत से लेकर हर विभाग

    छत्तीसगढ़ में एआई की जद में होगी पंचायत से लेकर हर विभाग

    छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार अब तकनीक को बढ़ावा देने में लगी हुई है। सीएम विष्णु देव साय ने एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। सरकार का दावा है कि इसका फायदा भी मिलेगा। अगर सब कुछ सही रहा तो ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक हर विभाग अब एआई की जद में होगा। राज्य सरकार ने हर विभाग में ज्यादा से ज्यादा डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। यह पहली बार होगा, जब सभी विभागों को एक साथ डिजिटल तकनीक और नेटवर्किंग के साथ जोड़ा जाएगा। इससे आम लोगों को सभी विभागों की आनलाइन सेवाएं मिलेंगी। जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं के साथ जोडऩे का काम किया जा सकेगा। सरकार ने आइटी सेवाओं के लिए 266 करोड़ रुपये का बजट रखा है।

    सिस्टम में पारदर्शिता आएगी
    वित्तमंत्री ने बजट सत्र में कहा था कि पिछली सरकार ने कई विभागों के आनलाइन सिस्टम को अलग कर आफलाइन सिस्टम लागू करवाया था। कोयला पर तकनीक आधारित रायल्टी सिस्टम को हटाकर लालफीताशाही लागू कर दी। लेकिन अब एआई से इन गड़बडिय़ों पर रोक लगेगी। इससे टैक्स चोरी रुकेगी और पारदर्शिता आएगी। खनिज विभाग ने टेंडर, नीलामी से लेकर आवंटन की प्रक्रिया के लिए खनिज आनलाइन 2.0 लांच कर दिया है। राज्य जल सूचना केंद्र से लेकर वित्त विभाग आइएफएमआइएस 2.0 पर काम कर रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments