Saturday, July 27, 2024
HomeHindi Newsहैदराबाद के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, जड़ दिया सबसे...

हैदराबाद के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, जड़ दिया सबसे तेज तिहरा शतक

हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है। तन्मय अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने मात्र 147 गेंद में तिहरा शतक जड़ा है।

तन्मय अग्रवाल ने बतौर भारतीय फर्स्ट क्लास में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। तन्मय अग्रवाल ने 119 गेंदों में दोहरा शतक पूरा करके पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री का 39 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। साथ ही यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है।

तन्मय अग्रवाल ने अबतक अपनी पारी में 21 छक्के जड़ चुके हैं। एक रणजी पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा जड़े गए यह सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन (14 छक्के) के नाम था। तन्मय अग्रवाल ने एक तरह से तूफान मचा दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments