भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या काफी समय से क्रिकेट के एक्शन से बाहर हैं। हार्दिक पांड्या ने आखिरी मुकाबला 2023 के विश्व कप में मुकाबला खेला था जब बांग्लादेश के खिलाफ वह खेलते समय चोटिल हो गए थे। लेकिन अब हार्दिक पांड्या के फैंस के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
डी वाई पाटील T20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आए हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या डीवाई पाटिल टी 20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आए। उन्होंने गेंदबाजी भी की। हार्दिक पांड्या ने एक तरह से अब वापसी का ऐलान तो कर दिया है। क्योंकि कुछ ही दिनों बाद आईपीएल का आयोजन होना है और हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी करते भी नजर आएंगे।