Saturday, July 27, 2024
HomeHindi NewsDelhi Newsपरीक्षा पे चर्चा : पीएम ने खुद की परीक्षा का भी किया...

परीक्षा पे चर्चा : पीएम ने खुद की परीक्षा का भी किया जिक्र.. शिक्षकों की नकल भी पकड़ी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भारत मंडपम में हुई परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण में शामिल हुए। उन्होंने परीक्षा पे चर्चा से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप उस स्थान पर आए हैं, जहां भारत मंडपम के प्रारंभ में दुनिया के सभी बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने दो दिन बैठकर विश्व के भविष्य की चर्चा की थी। आज आप भारत के भविष्य की चिंता अपनी परीक्षाओं की चिंताओं के साथ-साथ करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक प्रकार से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरे लिए भी परीक्षा होता है। आपमें से बहुत से लोग हैं जो हो सकता है मेरी परीक्षा लेना चाहते हों।
शिक्षकों के बैच नहीं बदलते
मोदी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा का ये सातवां एपिसोड है। ये प्रश्न हर बार आया है और अलग-अलग तरीके से आया है। इसका मतलब ये है कि सात सालों में सात अलग-अलग बैच इन परिस्थितियों से गुजरे हैं और हर नए बैच को भी इन्हीं समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों के बैच बदलते हैं लेकिन शिक्षकों के बैच नहीं बदलते। यदि शिक्षकों ने मेरे अब तक के एपिसोड्स की बातों का कुछ न कुछ अपने स्कूल में संबोधन किया हो तो शायद हम इस समस्या को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं।

तो क्या 90 नंबर बचे
मोदी ने कहा कि आपके दोस्त से आपको किस चीज की स्पर्धा है? मान लीजिए 100 नंबर का पेपर है। आपका दोस्त अगर 90 नंबर ले आया तो क्या आपके लिए 10 नंबर बचे? आपके लिए भी 100 नंबर हैं। आपको उससे स्पर्धा नहीं करनी है आपको खुद से स्पर्धा करनी है। उससे द्वेष करने की जरूरत नहीं है। असल में वो आपके लिए प्रेरणा बन सकता है। अगर यही मानसिकता रही तो आप अपने से तेजतर्रार व्यक्ति को दोस्त ही नहीं बनाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments