मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति भी छीनना चाहती है। वे एक्स-रे कराना चाहते हैं और आपके लॉकर में क्या पड़ा है, वे खोज कर निकालेंगे। माताओं-बहनों ने थोड़ी पूंजी बचाई होगी और अनाज के डब्बे में रखा होगा तो एक्स-रे करके निकाल लेंगे। लॉकर में रखे गहने और महिलाओं के मंगलसूत्र भी कांग्रेस खोज लेगी। कांग्रेस अब कह रही कि हम इसे छीन लेंगे और अपने वोटबैंक को बांट देंगे।
आपके लॉकर पर है कांग्रेस की नजर.. गहने-मंगलसूत्र भी खोज लेंगे : मोदी
RELATED ARTICLES