More
    HomeHindi Newsघर पर एक और मुकाबला हारी बेंगलुरु, बल्लेबाजी ने दिया धोखा

    घर पर एक और मुकाबला हारी बेंगलुरु, बल्लेबाजी ने दिया धोखा

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 28 रनों के अंतर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सामने 182 रनों का लक्ष्य लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने रखा था जवाब में बेंगलुरु की टीम निर्धारित 19.4 ओवर में 153 रन ऑल आउट हो गयी।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ओर से महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 29 विराट कोहली ने 22 और डुप्लेसी ने 19 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की ओर से मयंक यादव ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

    बेंगलुरु की टीम की हालत फिलहाल खस्ता नजर आ रही है। क्योंकि चार मुकाबले में से तीन मुकाबले बेंगलुरु की टीम हार चुकी है और सिर्फ एक मुकाबला ही अब तक जीत सकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments