More
    HomeHindi NewsCrimeमाँ ने नहीं दिया नास्ता,तो बेटे ने कर दिया क़त्ल,जुर्म की ये...

    माँ ने नहीं दिया नास्ता,तो बेटे ने कर दिया क़त्ल,जुर्म की ये दास्ताँ कर देगी आपको दंग

    भारत के दक्षिण राज्य कर्णाटक में माँ और बेटे के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली जुर्म की घटना सामने आई है। कर्नाटक के मुलबागल शहर में एक लड़के ने मामूली बात पर अपनी माँ का क़त्ल कर दिया। वहीँ अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल करने के बाद लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।यह घटना शुक्रवार को हुई, जब नाबालिग छात्र क्लासेज जाने के लिए तैयार हो रहा था।

    लड़के ने खुद किया खुलासा

    पुलिस को दिए गए लड़के के बयान के अनुसार, उसने अपनी मां से उसे नाश्ता देने के लिए कहा, जिससे उसने इनकार कर दिया और कहा कि ‘वह उसका बेटा नहीं है।गुस्से में आकर लड़के ने अपनी मां के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.पुलिस ने कहा कि लड़का पुलिस स्टेशन गया और एक वरिष्ठ स्टाफ सदस्य से उससे बात करने का अनुरोध किया। फिर उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है

    गुस्सा में आपा खो रहे बच्चे

    कर्णाटक से सामने आये इस जुर्म की दास्ताँ जिसने भी सुनी वह दंग रह गया। वहीँ अब लोगो के जेहन में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर वह क्या वजह है जिसके चलते बच्चे इतनी आसानी से अपना आपा खो रहे हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जाँच जुटी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments