भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी को भारत में कोई यूनिवर्सिटी नहीं बुलाती। वे 2004-14 के बीच में कितनी यूनिवर्सिटी में गए थे? विदेश की यूनिवर्सिटी उन्हें क्यों बुलाती हैं? कहीं ऐसा तो नहीं है कि वे उन शक्तियों के साथ ट्यूटोरियल करते हैं कि भारत विरोधी बयान कैसे दिए जाते हैं? राहुल की असली फितरत और असली सियासत देश की जनता समझ गई है।
राहुल को नहीं बुलाती भारत की कोई यूनिवर्सिटी.. भाजपा ने कहा-क्या सीखकर आते हैं
RELATED ARTICLES