More
    HomeHindi NewsEntertainmentरिहाना के डांस पर भड़के यूजर्स,बोले-इसके लिए दिए 52 करोड़ ?

    रिहाना के डांस पर भड़के यूजर्स,बोले-इसके लिए दिए 52 करोड़ ?

    देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अम्बानी के परिवार में जब भी शादी समारोह होता है तो दुनियाभर में इसकी धूम सुनाई देती है। अब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन्स की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। बीती रात गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग का जश्न मनाया गया। जहां देश-विदेश की नामी हस्तियां मौजूद थीं।

    https://www.instagram.com/reel/C3_B0YfSF0J/?utm_source=ig_web_copy_link

    यहां हॉलीवुड स्टार सिंगर और डांसर रिहाना को भी बुलाया गया था। जिनकी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस हुई। रिहाना की इस डांस परफॉर्मेंस के कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। जिसमें रिहाना सिजलिंग डांस करती दिखीं। हालांकि इसके साथ ही वो ट्रोलिंग का भी शिकार हो गई हैं.सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने रिहाना के डांस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया।

    भारतीय फेंस ने रिहाना के डांस को बकवास बता डाला है। जबकि कई लोग ट्रोल करते हुए यहां तक कहते दिखे कि उनका डांस वल्गर था। इधर, कई यूजर्स ने कमेंट कर पूछा है, ‘इस घटिया डांस के लिए 52 करोड़ रुपये। एक यूजर ने कमेंट कर ये तक लिखा, ‘इससे बेहतर तो मुझे ही बुला लेते में ही 50 करोड़ रुपये में इससे बेहतर डांस कर लेता।’

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments