Sunday, September 15, 2024
More
    HomeHindi NewsBusiness2 साल में इस कंपनी ने पकड़ी गजब रफ़्तार,शेयर्स में आया 450...

    2 साल में इस कंपनी ने पकड़ी गजब रफ़्तार,शेयर्स में आया 450 फीसदी का उछाल

    वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयरों में कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी आई है। वीनस पाइप्स के शेयर गुरुवार को 8 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 1889 रुपये पर पहुंच गए हैं। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes and Tubes) के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। बीनवीनस पाइप्स के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े ऐलान की वजह से आया है। कंपनी ने फिटिंग्स बिजनेस में अपनी एंट्री का ऐलान किया है। साथ ही, वीनस पाइप्स ने सीमलेस एंड वेल्डेड पाइप्स एंड ट्यूब्स में अपनी कैपेसिटी बढ़ाने की घोषणा की है।

    क्या करती है कंपनी

    वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण कोठारी का कहना है, फिटिंग्स हमारे मौजूदा पाइप्स बिजनेस को बढ़ाती है और यह हमें कस्टमर्स को कंप्लीट पीएफएफ (पाइपिंग, फिटिंग्स एंड फ्लैंज) सॉल्यूशंस देने में मदद करती है। इसके अलावा, वीनस पाइप्स स्टेनलेस एंड टाइटेनियम वेल्डेड ट्यूब्स की स्पेशलाइज्ड प्रॉडक्ट लाइन भी उतारेगी, यह कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने में मदद कर सकती है। कंपनी दो चरणों में कैपेसिटी एक्सपेंशन करेगी।

    450 फीसदी से ज्यादा का उछाल

    वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes and Tubes) का आईपीओ 11 मई 2022 को खुला था और यह 13 मई 2022 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर 326 रुपये के दाम में निवेशकों को मिले थे। कंपनी के शेयर 335 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए थे। इधर, वीनस पाइप्स के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल से भी कम में 450 फीसदी से अधिक चढ़ गए हैं। वीनस पाइप्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1889 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 679 रुपये है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments