देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के नेतृत्व वाले टाटा समूह ने अब एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। इस रिकॉर्ड ने देश में ऐसा धमाल मचा दिया है कि अम्बानी और अडानी भी पीछे रह गए हैं। दरअसल ये देश के पहला ऐसा कॉरपोरेट ग्रुप बन गया है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस ग्रुप है.
पांच कंपनियों की इतनी है हिस्सेदारी
बता दें टाटा समूह की 25 कंपनियां भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, लेकिन ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इसकी पांच कंपनियों की ही 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. देश के सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है, जिसने हाल ही में 15 लाख करोड़ रुपये एमकैप का आंकड़ा पार किया है.
टीसीएस ने किया कमाल
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) ओपन होने के साथ ही TCS Share 4 फीसदी तक उछल गया था, ये तेजी कंपनी की ओर से ग्लोबल असिसटेंस एंड ट्रेवल इंश्योरेंस कंपनी Europ Assistance से हुई डील की खबर दी जाने के बाद आई थी. टीसीएस के शेयर में आई जोरदार तेजी के चलते उसका भाव 4,135.90 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था
ऐसी है रैंकिंग
ब्लूमबर्ग के 6 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक, 30.6 लाख करोड़ रुपये के साथ Tata Group MCap के मामले में देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट ग्रुप है. वहीं दूसरे नंबर पर एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाला रिलायंस ग्रुप है, जिसका मार्केट कैपिटल (Reliance MCap) 21.6 लाख करोड़ रुपये है. तीसरे पायदान पर गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप का नाम आता है. Adani Group MCap 15.5 लाख करोड़ रुपये है.