मध्य प्रदेश के पन्ना में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खजुराहो से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा के समर्थन में रैली की। उन्होंने कहा कि मैं उस क्षेत्र से हूं जहां 5 दशक एक खानदान का राज था। उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना, होंठों पर राम का नाम होना अपने आपमें राजनीतिक अभिशाप माना जाता था। उस क्षेत्र में हाथ तो था ही, लेकिन संग-संग साइकिल भी चलती थी। हमने हाथ को साफ किया और साइकिल पंचर की।
अमेठी में राम का नाम लेना था गुनाह.. साइकिल पर यह बोलीं स्मृति ईरानी
RELATED ARTICLES