कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 2-4 दिनों से बहुत सफाई दे रहे हैं। क्यों दे रहे हैं? मेरे भाई को शहजादे कहते हैं और खुद शहंशाह हैं। अगर कोई सिर्फ अपनी छवि के बल पर जनता के सामने जाता है तो एक दिन आएगा, जब जनता समझेगी कि ये सिर्फ छवि थी असलियत क्या है। अब वो दिन आ रहा है तो घबराहट हो रही है। घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं।
शहंशाह मोदी दे रहे लगातार सफाई.. प्रियंका ने कहा-शायद घबराहट हो रही
RELATED ARTICLES