मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की टीम की ये आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी हार है और राजस्थान रॉयल्स की लगातार तीसरी जीत है।
मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 126 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से एक बार फिर से रियान पराग ने 54 रनों की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 10 जोस बटलर ने 13, संजू सैमसन ने 10 रनों की पारी खेली।