इरा खान की हनीमून की तस्वीरें वायरल,पति संग रोमांस करते आई नजर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की बेटी अब अपने पति संग हनीमून मना रही हैं। कुछ ही दिनों पहले दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हुई। वहीँ अब इरा ने हनीमून की ये तस्वीरें शेयर की तो यह भी पल भर में वायरल हो गई। तस्वीरों में आमिर की लाड़ली अपने पति संग रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं। इरा की ये तस्वीरें फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।

हनीमून मना रही इरा खान

बता दें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी 10 दिसंबर को उदपुर में हुई थी। इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी रही। इन दिनों इरा खान और नुपुर शिखरे हनीमून के लिए बाली गए हैं। इस कपल ने हनीमून पर जाते समय अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

डेटिंग के बाद की शादी

अब इरा खान ने अपने पति नुपुर शिखरे के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जो फैस का ध्यान खीच रही है। गौरतलब है कि इरा खान और उनके फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।वहीँ लम्बी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी रचाई थी।

बिकनी में नजर आई इरा

इरा खान ने अपने पति नुपुर शिखरे के साथ हनीमून के लिए बाली गई हैं। अब इरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ अपने हनीमून की कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक अपनी फोटो शेयर की है। वहीं, एक फोटो में इरा खान रेड कलर की बिकिनी में नुपुर शिखरे के साथ नजर आ रही हैं। नुपुर शिखरे भी शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस कपल की रोमांटिक तस्वीर फेंस को जमकर पसंद आ रही हैं।